गाजियाबाद :- गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों हुई मुठभेड़ में बदमाश सत्यम घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
सिहानी गेट थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात में लोहिया नगर में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार रूकने का इशारा करने पर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें सत्यम के पैर में गोली लग गयीए जबकि दूसरा फरार हो गया। सत्यम गांव बम्हेटा का निवासी है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश सत्यम पर सात मुकदमे गाजियाबाद से और चार मुकदमे गौतमबुद्ध नगर से पंजीकृत है।