गाजियाबाद: साहिबाबाद पुलिस शनिवार को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन फ्लैट अपामार्ग में छापेमारी कर चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये लोग ऑनलाइन विज्ञापन प्रसारित कराकर छोटे बच्चों की बीमा पॉलिसी कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे।
साहिबाबाद थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने शनिवार को बताया कि एक सूचना पर शालीमार गार्डन एक्सटेंशन के फ्लैट में छापा मारा। छापे के दौरान शालीमार गार्डन निवासी नीरज,गणेशपुरी निवासी राहुल और रघुवीर एंक्लेव पासोंदा निवासी शिवम को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह लोग ऑनलाइन विज्ञापन देकर उनके बीमा पॉलिसी करने के नाम पर परिजनों से ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि यह लोग पकड़े ना जाए इस वजह से नाम व सिम बदल कर लोगों से बात करते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इन युवकों को गिरफ्तार करके उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।