धर्मशाला :- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि अफगानिस्तान में हिमाचल के दो लोगों के फंसे होने की सूचना है जिनमें एक व्यक्ति की वापसी को लेकर किए गए प्रयासों के बाद वह एयरपोर्ट पर पहुंच गया है, जबकि दूसरे व्यक्ति के बारे में भी पता किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में बदले हालात के बाद वहां फंसे इन दो लोगों के परिजनों ने उनसे संपर्क कर दोनों की वापसी की बात रखी थी जिसे लेकर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के समक्ष उनके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है।
अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की वापसी को लेकर केंद्र सरकार पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह दोनों लोग भी सकुशल हिमाचल वापस लौटेंगे। चम्बा के भरमौर दौरे के बाद बुधवार को कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए बड़े एयरपोर्ट की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे को केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय के समक्ष जोरदार ढंग से उठाया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय ने इसके विस्तार को लेकर 400 करोड़ की देने की सिफारिश की है। इसके साथ ही मंडी एयरपोर्ट को लेकर भी मामला केंद्र के समक्ष उठाया गया जिसके लिए वित्त मंत्रालय ने एक हजार करोड़ की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द इन दोनों एयरपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार उचित कदम उठाएगी। धर्मशाला में आईटी पार्क के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर भी सरकार प्रयास कर रही है।
प्रदेश में एचआरटीसी के पीस मिल वर्कर और आउटसोर्स कर्मियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इनकी मांगों को लेकर गंभीर है तथा जल्द ही इनके लिए कोई ठोस नीति बनाई जाएगी।
प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि संभवत: भाजपा इन चुनावों में जीत दर्ज करेगी। बाद में मुख्यमंत्री नगरोटा बगवां के भाजपा विधायक अरुण मेहरा के घर गए जहां उन्होंने विधायक की माता के बीते दिनों हुए देहांत के चलते परिजनों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री वापस गग्गल एयरपोर्ट से शिमला वापस लौट जाएंगे।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan