Ranveer Allahabadia: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में दिए अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट कर शो के मेकर्स से अनुरोध किया है कि उनके बयान वाले विवादित हिस्से को हटा दिया जाए।
रणवीर ने अपने वीडियो में कहा, “मुझे वह नहीं कहना चाहिए था, जो मैंने भारत और पेरेंट्स को लेकर कहा था। मुझे इसका अफसोस है। मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं।”
‘मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता’ – रणवीर इलाहाबादिया
वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया ने यह भी कहा कि वह इस विवाद पर कोई सफाई नहीं देना चाहते, बल्कि सिर्फ माफी मांगना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि मुझसे पर्सनली फैसला लेने में चूक हुई। यह मेरी तरफ से सही नहीं था। मेरा पॉडकास्ट हर उम्र के लोग देखते हैं, और मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता, जो अपनी जिम्मेदारी को हल्के में ले। परिवार वह आखिरी चीज है जिसका मैं अनादर करूंगा।”
मेकर्स से वीडियो हटाने की अपील
रणवीर ने अपने बयान में आगे कहा कि उन्होंने वीडियो के मेकर्स से अनुरोध किया है कि वीडियो के असंवेदनशील हिस्सों को हटा दिया जाए। साथ ही, उन्होंने वादा किया कि आगे से वह ऐसी कोई हरकत नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि मैं खुद को बेहतर बनाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि आप सभी मुझे एक इंसान होने के नाते माफ कर सकते हैं।”
रणवीर इलाहाबादिया विवाद क्या है?
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर एक विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद शो और रणवीर को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है।
ये भी पढें..
मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
इस विवाद के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा, “हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।”
अब देखना होगा कि यह मामला आगे क्या रुख लेता है और पुलिस की जांच में क्या सामने आता है।