पाकिस्तान वालों से अपना मुल्क संभलता नहीं है और फूदकते ऐसे हैं जैसे चिड़िया फूदकती है अब आप सोच रहें होंगे कि हम पाकिस्तान की बात करते करते चिड़िया पर कहां से आ गए खैर ये तो हमने पाक को लेकर एक स्लैंग छेड़ा था दरअसल कभी POK भारत का हिस्सा हुआ करता था लेकिन पाकिस्तान ने आजादी के बाद भारत के इस हिस्से को धोखे से हड़प लिया था।
अब योगी बाबा की दहाड़ से पाक से कश्मीर का आधे से ज्यादा हिस्सा भी उनके हाथ से छिनने वाला है जिससे गीदड़ भपकी देने वाला और बड़ी बड़ी हांकने वाला पाकिस्तान खौफ में आ गया। योगी की इस आवाज से पाक की आवाम भी पसंद कर रही है।
मोदी सरकार के 9साल पूरे होने पर सीएम योगी लखनऊ में ही एक सोशल मीडिया डॉयलॉग कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होनें अपनी बुलंद आवाज से कहा कि अब वो पाकिस्तान को टेंशन में डालने वाले हैं जिसके बाद अब पाक में बवाल मच गया है, पसीने छूट गए हैं, खौफ छा गया है।
सीएम योगी ने पाक अधिकृत कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि अब वहां से आवाज उठ रही है कि हमें फिर से भारत के अंदर लाने को काम करो। सीएम योगी ने आगे कहा कि दुनिया को आतंकवाद की भट्टी में झोंकने वाला आज एक-एक रोटी के लिए और पांच किलो आटे के पैकेट के लिए छीना झपटी हो रही है तरस रहा है लेकिन गीदड भपकी और बड़ी बड़ी बातें ऐसे करता है जैसे खुद को शंहशाह समझता हो।

