एक बार योगी सरकार फिर से अपने सूबे के विकास के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। जानकारी के लिए बता दें कि केंन्द्र सरकार से जिस बात की उम्मीद थी उस सपने को यूपी सरकार पूरी करने में जुट गई है। बल्क ड्रग पार्क/फार्मा पार्क की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट या वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में इस खुशखबरी का ऐलान हो सकता है।
अब तक मिली खबरों के हिसाब से ललितपुर के सैदपुर में उसी स्थान पर पार्क की स्थापना का विचार कर रही है, जहां के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। बता दें कि मोदी सरकार ने देश में तीन बल्क ड्रग/फार्मा पार्क स्थापित करने का एलान किया था, हालांकि वो ऐलान थंडे वस्ते में चला गया।
जानकारी के अनुसार यूपी ने ललितपुर के सैदपुर में 2000 एकड़ भूमि पर पार्क स्थापना का प्रस्ताव मौजूदा केंन्द्र सरकार को भेजा था उसी समय इस पार्क के लिए 12 अन्य राज्यों ने भी दावेदारी पेश की थी। केंद्र सरकार ने अक्तूबर-नवंबर 2022 में इस प्रोजेक्ट के लिए आंध्र प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चयन कर लिया था और यूपी वंचित रह गया था।
यूपी व महाराष्ट्र सहित 10 राज्यों के प्रस्ताव मंजूर नहीं हो सकी थी। इधर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश को फार्मा सेक्टर में 16,000 करोड़ रुपये के एमओयू प्राप्त हुए हैं। कहा तो ये भी जा रहा है, अगर ललितपुर में फार्मा पार्क स्थापित किया जाएगा तो देश और विदेश की फार्मा कंपनियों से औपचारिक प्रस्ताव पाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रोजेक्ट को योगी सरकार इस विकास कार्य के लिए जमीनी हकीकत पर काम करने में जुटी है।

