Yamuna Expressway News: गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात करौली बांगर गांव के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई जब एक बस आगे चल रहे एक टैंकर से टकरा गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान इटावा निवासी सत्यप्रकाश ने दम तोड़ दिया। घायलों में दो की हालत गंभीर है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा संभवत: घने कोहरे के कारण हुआ है और मामले की जांच की जा रही है.
पहले भी 12 लोगों की गई जान
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ था, जहाँ एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी थी. इस घटना में बारह लोगों की जान चली गयी. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा अल्हागंज जलालाबाद नेशनल हाईवे पर हुआ. टैक्सी में सवार सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। बारह लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं, एक बच्चा और अन्य शामिल हैं।
घायलों को पहुँचाया अस्पताल
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जेवर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, वह मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. सिंह ने बताया कि इलाज करा रहे निवासी सत्यप्रकाश की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घटना से घायलों का इलाज जेवर और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर है. इस मामले में हादसा कैसे हुआ इसकी भी जांच चल रही है.