कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज से बीजेपी के सासंद बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने हल्ला लगातार बोला हुआ है 28मई को नए संसद भवन के उद्घाटन पर पहलवानों ने शांति मार्च निकाला लेकिन पुलिस ने रोका तो उसके बाद ऐसा बवाल मचा कि धरना ही खत्म हो गया लेकिन वो कहतें हैं ना कि कि काली रात के बाद एक नया सवेरा आता है जोश भरने के लिए भले ही जंतर मंतर से धरना पहलवानों का हटा दिया गया लेकिन एक फिर एक बार दंगल करने के लिए देश के पहलवानों ने घोषणा की है कि अब वो इंडिया गेट पर आमरण अनशन प्रदर्शन करेंगे।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 30, 2023
पहलवानों का नया ऐलान अब लाएगा कौन सा तूफान
28मई को पहलवानों ने नए संसद की तरफ शांतिपूर्ण तरीके से कूच किया तो जमकर बवाल कटा लेकिन पहलवानों के हौसले एक बार फिर दोश से जाग गए हैं और साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन का ऐलान कर दिया है। विनेश और अन्य सभी पहलवानों ने ये भी ऐलान किया है कि वो अपने मेडल जो उन्होनें देश के लिए जीते जो उनके लिए शान और आत्मा हैं उनको गंगा में बहा देंगे इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का भी कोई मतलब रह नहीं जाएगा।
गंगा में बहाने से पहले विनेश फोगाट ने ट्विट कर लिखा कि हम इन मेडलो को राष्ट्रपति के हाथों नहीं सौंप सकते थे क्योंकि वो भी एक महिला हैं लेकिन वो भी हमारी पीड़ा को लेकर कुछ नहीं बोलीं, वहीं हमारे प्रधानमंत्री मोदी जो हमें घर की बेटियों की तरह मानते हैं लेकिन उन्होंने भी कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी हमारा हाल नहीं जाना।

