Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कफ सिरप मामले को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ का प्रोग्राम चला रही है और यह पूरा मामला हजारों करोड़ के घोटाले जैसा है। अखिलेश यादव मंगलवार को दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के परिवार से मुलाकात के बाद आजमगढ़ पहुंचे। वहां सठियांव के करैली गांव में पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव के घर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
“इस सरकार में विकास ठप पड़ गया है” – अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि यह इलाका हमेशा समाजवादियों को मौका देता रहा है, लेकिन मौजूदा बीजेपी सरकार के दौरान विकास के सारे काम रुक गए हैं। उन्होंने अपनी सरकार के काम गिनाते हुए बताया कि सपा सरकार में सठियांव चीनी मिल रिकॉर्ड समय में बनाई गई थी। यह प्रदेश की सबसे आधुनिक मिलों में थी। अगर इसका विस्तार होता तो एथेनॉल, बिजली, फर्टिलाइजर और बायो फर्टिलाइजर का बड़ा उत्पादन होता और हजारों लोगों को रोजगार मिलता। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही की वजह से सारी परियोजनाएँ ठप पड़ी हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल
अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने इस एक्सप्रेस-वे को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, बुनकरों को सुविधा देने और उद्योग बढ़ाने के मकसद से बनाया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया। उनके मुताबिक, सरकार भ्रष्टाचार में डूब गई है और ठेकेदारों से घटिया काम करवाया जा रहा है।
बीजेपी पर कई मोर्चों पर हमला
सपा अध्यक्ष ने नोटबंदी, जीएसटी और कोविड मैनेजमेंट को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब एसआईआर के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है और आधार को पहचान के तौर पर न मानना सरकार की संदिग्ध नीतियों को दिखाता है। वे बोले कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों पर भी खतरा पैदा किया जा रहा है।
कफ सिरप मामले में सरकार पर बड़े आरोप
कफ सिरप और दवाओं के कथित भ्रष्टाचार को लेकर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’की नीति पर काम कर रही है और इससे कई बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
सपा नेताओं पर झूठे मुकदमों का आरोप
अखिलेश यादव ने आज़म खान, गायत्री प्रजापति और रामाकांत यादव जैसे नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सारथी ऐप के जरिए सरकार नॉर्थ कोरिया की तरह जनता की निगरानी कर रही है, जिससे लोगों की प्राइवेसी में दखल हो रहा है और समाज में तनाव बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

