Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 70 में से 48 सीटें हासिल कर सत्ता में वापसी की है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर आज भाजपा की उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष मौजूद थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरे और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा हुई।
कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री 14 फरवरी को देश वापस लौटेंगे, जिसके बाद भव्य समारोह की संभावना जताई जा रही है। इस कार्यक्रम में एनडीए के तमाम बड़े नेता और सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले, चुनावी नतीजों के बाद शनिवार शाम भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदगी में नई सरकार की रूपरेखा पर चर्चा हुई थी।
भाजपा को 45.56% वोट, ‘आप’ को 22 सीटें
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 5 फरवरी को हुए मतदान में भाजपा को 45.56 प्रतिशत वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 43.57 प्रतिशत वोट मिले। हालांकि, सीटों के मामले में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर भारी बढ़त बनाई, जबकि ‘आप’ को सिर्फ 22 सीटें ही मिल सकीं।
ये भी पढें..
ओबीसी और एससी समुदाय से कई विधायक जीते
भाजपा ने जीतने वाले 48 उम्मीदवारों में से 4 अनुसूचित जाति (एससी) और 16 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को शामिल किया है।
सीमावर्ती सीटों पर भी भाजपा का दबदबा
दिल्ली की सीमाओं से लगे क्षेत्रों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा और यूपी की सीमा से सटी 22 विधानसभा सीटों में से 15 पर भाजपा ने जीत दर्ज की। इन इलाकों में हरियाणा और यूपी के लोगों का खासा प्रभाव माना जाता है, जिसका फायदा भाजपा को मिला।
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और शपथ ग्रहण समारोह की तारीख कब घोषित होगी।