राघव चड्ढा(Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं दोनों की डेटिंग खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई है। मंगलवार को AAP सासंद संजीव अरोड़ा ने तो दोनों को लेकर ट्विट करते हुए रिश्ते को कंफर्म कर दिया और बधाई भी दे डाली।
वहीं परी और राघव ने कोई भी ऑफिशियली अनउंसमेंट नहीं किया है और मीडिया के सवालों पर दोनों लोग स्माइल और ब्लश करके सवालों से बचते आ रहें हैं। पहले जब राघव से संसद के बाहर मीडिया ने परिणीति को लेकर सवाल पूछे तो उन्होनें गोल मोल करते हुए ये कह दिया था कि आप मुझसे राजनीति के सवाल करिए, परिणीति के बारे में सवाल ना करिए। जवाब देते हुए राघव के चेहरे पर स्माइल और ब्लश साफ साफ दिखाई दिया था।
अब जब परिणीति से राघव के साथ शादी को लेकर सवाल पूछा तो एक्ट्रेस शरमाती मुस्कुराहट में कैप्चर हुईं उनकी इस स्माइल ने सवाल का जवाब भी दे दिया। शादी वर्ड सुनते ही परी के गाल ब्लश करने लगे और उनकी आंखों में भी चमक भी दिखाई दी। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस व्हाइट हाईनेक के साथ ब्लैक कोट-पैंट में गॉर्जियस लग रही थीं। खबरें तो ये भी आ रही हैं कि दोनों ने एक दूसरे से सगाई कर ली है।वहीं अब लोंगो को इस बात का इंतजार है कि दोनों कपल अपने रिलेशन और शादी का ऑफिशियली अनउंसमेंट करें। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी को लेकर भी कन्फर्मेशन सामने आने लगी है।

