Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह तेज बारिश के साथ हुई, जिससे मौसम में तो ठंडक घुल गई लेकिन शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या सामने आ गई। कनॉट प्लेस, विजय चौक, सरोजिनी नगर, एम्स, मिंटो ब्रिज और जनपथ जैसे प्रमुख इलाकों में ट्रैफिक स्लो हो गया। भारी बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन सड़कों पर जलभराव ने परेशानियां बढ़ा दीं।
तापमान और एक्यूआई, वायुमंडल हुआ साफ
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35°C से 37°C के बीच और न्यूनतम तापमान 24°C से 26°C के बीच रहने का अनुमान है।
बारिश के कारण दिल्ली की हवा के AQI में कुछ गिरावट आयी है और हवा कुछ हद तक साफ हो गई है। रविवार सुबह 6 बजे का औसत AQI 117 दर्ज किया गया, जो कि “मध्यम” श्रेणी में पाया जाएगा है।
दिल्ली के प्रमुख इलाकों में एक्यूआई इस प्रकार रहा:
- पूसा: 79
- शादीपुर: 88
- पंजाबी बाग-शिवाजी पार्क: 94
- नॉर्थ कैंपस: 87
- एफ मुंडका: 115
बारिश बनी राहत भी और आफत भी
बारिश ने राजधानी को उमस और गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन इसके चलते कुछ इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऑफिस और काम पर निकलने वाले लोगों को सड़कों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आईएमडी का पूर्वानुमान, दिनभर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को कुछ और दिनों तक गर्मी से राहत मिल सकती है।
उत्तर भारत में भी बारिश का अलर्ट
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर में आंधी-बारिश की संभावना है।
दिल्लीवासियों के लिए सलाह
- जलजमाव वाले इलाकों से बचकर यात्रा करें
- मौसम अपडेट चेक करते रहें
- बिना वजह बाहर न निकले
- अपने वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं
ये भी पढ़ें : AIIMS Patna: AIIMS पटना में बड़ा हंगामा, डॉक्टरों का हड़ताल और दे दी आपातकालीन सेवाएं भी बंद करने की चेतावनी
ये भी देखें : Monsoon Session: गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के दौरान विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट!