माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन प्रयागराज पहुंची थी सूत्रों की माने तो कि अतीक की मौत के बाद उससे मिलने शाइस्ता प्रयागराज गयी थी,शाइस्ता अतीक को आखिरी बार देखना चाहती थी, लेकिन पुलिस के सख्त पहरे के वजह से वो ऐसा कर नहीं पाई साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि शाइस्ता के साथ उमेश पाल हत्याकांड का शूटर साबिर मौजूद था।
आखिरी बार पति अतीक को देखना चाहती थी
आपको बता दें की अतीक अहमद की हत्या के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन 16 अप्रैल को प्रयागराज गयी जंहा वो उसे आखिरी बार देखना चाहती थी। मिली जानकारी के मुताबिक वे अतीक अहमद के एक बेहद करीबी के घर पर रुकी हुई थी। पत्नी शाइस्ता कुछ बुर्कानशीं महिलाओं की भीड़ के बीच कब्रिस्तान जाने के बारे में सोच रही थी, लेकिन पुलिस के सख्त पहरे के वजह से उसे अपना फैसला बदलना पड़ा अब क्योंकि कब्रिस्तान में आने वाले हर शख्स की आईडी चेक की जा रही थी जिसके चलते शाइस्ता आखिरी बार अतीक को देख भी नई पायी |
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
दरअसल 16 अप्रैल की रात शाइस्ता और साबिर, अतीक के करीबी जफर के घर पर रुकने की जानकारी मिली है। इसके बाद वहां से दोनों चले गए थे। फिर 2 मई को साबिर एक बार फिर से इसी घर में आया था। पैसों की मदद के लिए शाइस्ता ने उसे यहां भेजा था। थोड़ी देर रुकने के बाद वो वहां से चला गया था जैसे ही अतीक की पत्नी शाइस्ता के प्रयागराज रुकने की खबर सामने आई वैसे ही प्रयागराज पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं अब एक तरफ जहां प्रयागराज पुलिस अतीक की पत्नी और साबिर की पूरे देश में तलाश कर रही है तो वहीं वो शहर में आकर रुकती है और चली भी जाती हैं लेकिन प्रयागराज पुलिस को इस बारे में कुछ पता नहीं होता।