Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारे और आधुनिक युग के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए दी। उनके इस फैसले के साथ ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत हो गया है।
“टेस्ट क्रिकेट ने मुझे आकार दिया”
कोहली ने पोस्ट शेयर कर लिखा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। उन्होंने आगे कहा कि सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही व्यक्तिगत अनुभव रहा है। यह फॉर्मेट उन्हें हमेशा अपने मूल से जोड़ता रहा और उन्होंने इसमें अपना सब कुछ झोंक दिया।
विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले टेस्ट में भले ही कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने जो सफर तय किया, वह किसी प्रेरणा से कम नहीं। अपने 123 टेस्ट मैचों में कोहली ने 9,230 रन, 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए। वह टेस्ट में 10,000 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए, जो उनके फैन्स के लिए एक छोटी सी कसक जरूर छोड़ गया।
“मैं मुस्कुराते हुए देखूंगा इस सफर को”
कोहली ने लिखा जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है। लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया।
रोहित के बाद कोहली का टेस्ट संन्यास
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। इससे पहले दोनों दिग्गज खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक साथ टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में कोहली का टेस्ट से भी संन्यास लेना भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत और पुराने दौर की समाप्ति का संकेत देता है।
फैन्स हुए भावुक, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि जैसा माहौल
कोहली (Virat Kohli Test Retirement) के संन्यास की खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें ‘टेस्ट क्रिकेट का राजा’, ‘लिजेंड’ और ‘मोdern-day Great’ कहकर श्रद्धांजलि दी। कई फैन्स ने लिखा कि कोहली भले ही 10,000 टेस्ट रन पूरे न कर पाए हों, लेकिन उनके जुनून और नेतृत्व ने उन्हें अमर बना दिया है।
ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi : “अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है” पहलगाम हमले पर बोले ओवैसी
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time

