Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई भीषण आपदा के पांचवें दिन राहत और बचाव कार्यों में तेजी आई है। अब तक कुल 480 फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि 49 लोग अभी भी लापता हैं। राहत कार्यों की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए कई अहम घोषणाएं की हैं।
सर्च ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हैदराबाद से विशेष सीपीआर रडार मंगवाया गया है, जिसकी मदद से मलबे में दबे लोगों की तलाश आसान हो सकेगी। इसके अलावा ITBP, NDRF, SDRF, जिला प्रशासन की टीमें, ड्रोन और डॉग स्क्वाड के साथ 24 घंटे राहत व बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।
ध्वस्त गांवों में भारी नुकसान
आपदा के बाद पहली बार शनिवार को उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने युद्धस्तर पर काम करते हुए धराली में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। इससे राहत और बचाव कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने में बड़ी मदद मिली है।
आपदा से धराली के साथ-साथ सेनजी और बांकुड़ा गांवों में भी कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को तत्काल ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को भी ₹5 लाख की राहत राशि प्रदान की जाएगी।
पुनर्वास के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
सरकार ने आपदा प्रभावित लोगों के पुनर्वास और आजीविका के आकलन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति एक सप्ताह के भीतर नुकसान की रिपोर्ट शासन को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी।
इस बीच, उत्तराखंड पुलिस ने धराली आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। देहरादून कोतवाली में दर्ज इस मामले के अनुसार, एक आरोपी ने बाढ़ की तस्वीर साझा कर लिखा — “धरौली में आपात कुदरत का बुलडोजर”। अन्य आरोपियों ने मस्जिद-मजार और मुस्लिम घरों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
सब-इंस्पेक्टर विक्की तंवर ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाहों और सांप्रदायिक टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विपक्ष को नसीहत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष को इस संवेदनशील समय में राजनीति से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा “यह समय सकारात्मक सोच और सहयोग का है, राजनीति का नहीं। संकट की इस घड़ी में हर किसी को मिलकर प्रभावितों की मदद करनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने लिया ब्रेक! लगातार तीसरे दिन बारिश नदारद, तापमान ने तोड़े अगस्त के रिकॉर्ड
ये भी देखें : दिल्ली विधानसभा में मंजिंदर सिंह सिरसा की किस बात पर CM रेखा गुप्ता ने जताई आपत्ति