इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है. बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh) ने एक बार फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोगों ने कभी भी साधु-संत और ऋषि-मुनियों पर टिप्पणी नही की. जो टिप्पणी की है वह मठाधीश मुख्यमंत्री जी पर की है.
दरअसल, अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी पर एक विवादित बयान देते हुए उन पर निशाना साधा था. बता दें कि उन्होंने कहा था कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा अंतर नहीं होता है. तो वहीं अखिलेश यादव के इस बयान पर सियासी गलियारों में हलचल मच गई. ऐसे में अपने बयान को लेकर लेकर अखिलेश निशाने पर हैं. जिसके बाद अखिलेश यादव अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, “साधु, संत, ऋषि, मुनि, आचार्य, किसी के बारे में हम समाजवादियों ने कभी टिप्पणी नहीं की. हमने जो टिप्पणी की है, वो मठाधीश मुख्यमंत्री पर की है. हम लोगों ने कभी किसी पर टिप्पणी नहीं की.”
अपने बयान पर सफाई देने के अलावा, अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी योगी सरकार पर हमला किया है. तो वही इसके साथ ही लालू यादव के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच पर अखिलेश ने कहा कि जैसे यूपी के थाने में चल रहे हैं वैसे ही सीबीआई का दफ्तर चल रहा है.
अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर घेरा
बता दें कि अखिलेश यादव शुक्रवार 20 सितंबर को अचानक अपने सांसद क्षेत्र कन्नौज पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने वाले परिवारों से भी मुलाकात की और फिर पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बाजेपी को घेरते हुए बड़े बयान दिए. इसी के साथ अखिलेश ने योगी सरकार की एनकाउंटर नीति पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 18 हजार एनकाउंटर हुए है जिसमें से 200 लोगों की जान चली गई और एनकाउंटर का निशाना टांग पर ही जाता है. आपनो देखा कि बड़े पैमाने पर आरोपी के टांग में गोली लगी है. इसका नाम हाफ एनकाउंटर है. यह सब फर्जी एनकाउंटर हैं. ऐसे में अगर एनकाउंटर से कानून व्यवस्था अच्छी होती हैं, तो हर दिन क्राइम क्यों हो रहा हैं ? इसी के साथ उन्होंने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं उत्तर प्रदेश में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बलात्कार उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं. इसके आगे उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या एनकाउंटर से हमारी माताएं-बहनें सुरक्षित हो गई हैं?
ये भी पढ़ें…
India Maldives Relations: भारत ने दिखाई दरियादिली, कंगाल मालदीव को दी आपातकालीन वित्तीय सहायता
वन नेशन वन इलेक्शन बीजेपी की बड़ी साजिश
तो वहीं अखिलेश यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि, “बीजेपी चाहती है वन नेशनल वन इलेक्शन, उसके साथ वन डोनेशन, एक बार डोनेशन मिल जाए वो ठीक है. बीजेपी तो चुनाव आयोग को भी बाहर करना चाहती है. बीजेपी की एक बहुत बड़ी साजिश है एक देश एक चुनाव.
यूपी में साफ-सफाई को लेकर भी बोला
बता दें कि इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश ने ताजमहल की साफ-सफाई को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ताजमहल की देखरेख और उसकी सुरक्षा को लेकर कई मामलों में लापरवाही देखी गई है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ताजमहल के गुंबद से पानी टपक रहा है और वहां पर पेड़ उग रहे हैं. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसमें दरारें आ सकती हैं.