UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक की साजिश रच चुका है। पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. बुधवार यानी आज पुलिस ने उसे दबोच लिया.
मास्टरमाइंड गिरफ्तार
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ टीम ने अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा को कंकडखेड़ा, मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक मामले में अब तक 300 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
परीक्षा रद्द
बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुआ था, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने की शिकायत दर्ज कराई। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक छात्रों ने काफी बवाल किया जिसके बाद योगी सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया और सख्त लहजे में कहा कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में अभी तक कई आरोपी गिरफ्तार हो चूके हैं।