UP News: शहर में बंदरो का कहर बढ़ता जा रहा हैं। लोगों में इसको लेकर काफी डर फैल गया हैं। हापुड़ के गणेशपुरा में छत पर टहल रहे एक युवक पर बंदरो के झुंड ने हमला कर दिया। युवक ने खुद को बचाने की कोशिश की तो बंदरो ने युवक को काट लिया इतना ही नहीं बंदरो के डर से युवक छत से नीचे गिर गया जिसके बाद युवक (विनय) के दोनों पैरों की हड्डी भी टूट गई।
लोगों में फैला रोष
इस घटना के बाद लोगों में काफी डर बना हुआ हैं। साथ ही लोगों का कहना हैं कि शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों और बंदरो का आतंक कायम हैं। जिसे लेकर लोग डरे हुए हैं और लोगों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान भी पहुंच रहा है। आए दिन शिकायत के बाद भी नगर पालिका परिषद के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे है। अब बंदरों के एक झुंड ने वार्ड नंबर-9 के मोहल्ला गणेशपुरा में छत पर टहल रहे युवक विनय कोरी के ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान विनय की कमर और हाथ पर बंदरों ने काट लिया। हमले से बचने के दौरान विनय नीचे गिर गया। जिससे दोनों पैर के गट्टे की हड्डी टूट गई।
नगर पालिका को लेकर लोगों का बयान
इस घटना के बाद लोगों ने नाराजगी जताते हुए बताया हैं कि कई बार इस घटना की खबर लोगों ने नगर पालिका परिषद को दी हैं लेकिन इसपर प्रशासन बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। सभासद विकास दयाल ने बताया की लोगों ने बंदरों और कुत्तों को पकड़ने की मांग की है, साथ ही इस प्रकार की घटना से घायल पीड़ितों को इलाज और मुआवजे की मांग की गई है।
डिप्टी कलेक्टर का बयान
इस घटना के बाद नगर पालिका के अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि बंदरों के पकड़ने के लिए कई बार टेंडर निकाले हैं, लेकिन किसी ने टेंडर नहीं लिया। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही बंदरों और कुत्तों को पकड़वाया जा सके।