UP News: सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर लगातार निशाना साधा है और कई सवाल खड़े किए हैं। वहीं, अब इस मामले में यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तीखा पलटवार किया है।
ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “जब किसी मुस्लिम की मौत होती है तो अखिलेश यादव चुप रहते हैं, लेकिन मंगेश यादव की मौत पर इतना हो-हल्ला क्यों मचाया जा रहा है? सर्राफा एसोसिएशन ने पुलिस की तारीफ की है। अखिलेश यादव बताएं कि मंगेश यादव अपराधी था या नहीं। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई है, एनकाउंटर में कभी-कभी पुलिसकर्मी भी मारे जाते हैं।”
अखिलेश यादव पर ओपी राजभर का तीखा हमला
ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, “सपा अब कांग्रेस के अलगाववाद के रास्ते पर चल रही है। अखिलेश यादव अब चोर और लुटेरों के बीच अपने लोगों को तलाश रहे हैं। अपराधियों को टिकट देना और उन्हें नेता बनाना समाजवादी पार्टी का पुराना इतिहास रहा है। अखिलेश यादव की नजर में मठाधीश माफिया हो सकते हैं, जबकि मठाधीश भगवान की पूजा में लीन होते हैं।”
ये भी पढ़ें..
अयोध्या रेप केस का जिक्र कर सपा पर किया हमला
ओपी राजभर ने अयोध्या में हुए रेप केस का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अयोध्या में जो रेप हुआ, उसमें सपा का नेता शामिल था। कन्नौज में भी उनके ही पार्टी के लोग आरोपी हैं। अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस अमेरिका में कह रही है कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे, लेकिन जब से मैं राजनीति में हूं, तब से आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा हूं।”
एनकाउंटर में आत्मरक्षा का दावा
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर ओपी राजभर ने कहा, “पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई है। जब अपराधी पुलिस पर गोलियां चलाएंगे तो पुलिस फूल नहीं बरसाएगी और न ही आधार कार्ड मांगेगी। जवाबी कार्रवाई में गोली चली और एक अपराधी की मौत हो गई। मैं समाजवादी पार्टी के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि मंगेश यादव उस लूटकांड में शामिल था या नहीं? क्या समाजवादी पार्टी को केवल यादव की चिंता है?”
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक ओर अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार को घेर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ओपी राजभर जैसे नेता सपा पर हमला बोल रहे हैं। अब देखना होगा कि इस सियासी जंग का अगला मोड़ क्या होता है।