UP News: उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के बीच अब सफर और भी आसान होने जा रहा है। कानपुर-लखनऊ जैसे बड़े शहरों के बीच छोटी दूरी के सफर को सुगम बनाने के लिए नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इससे जिले से जिले के बीच यात्रा में लगने वाला समय कम होगा और कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
रेल मंत्रालय ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नमो भारत ट्रेन जल्द ही लखनऊ-कानपुर और मेरठ-सहारनपुर जैसी छोटी दूरी के रूट्स पर दौड़ती नजर आएगी।
हर प्रमुख स्टेशन पर स्टॉपेज, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी ट्रेन
रेल मंत्री के अनुसार, ये ट्रेनें सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके। इन ट्रेनों में सभी बोगियां एसी कोच होंगी और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में रेलवे नेटवर्क का तेजी से विस्तार
रेल मंत्रालय उत्तर प्रदेश में रेलवे कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए 19,858 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान कर चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 1.04 लाख करोड़ रुपये का निवेश भी किया जा रहा है।
रेल मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दोहरी और तिहरी रेल लाइनों के विस्तार के साथ-साथ अमृत भारत स्टेशनों का भी तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दस वर्षों में प्रदेश में 5,200 किमी नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं।
ये भी पढें..
157 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 14 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रहीं
यूपी में रेलवे के विस्तार को लेकर रेल मंत्री ने बताया कि 157 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में 20 जिलों से होते हुए 14 वंदे भारत ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, जिससे लोगों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल रहा है।
इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सराहना की और कहा कि रेल नेटवर्क बढ़ाने में मुख्यमंत्री का पूरा सहयोग मिल रहा है। यूपी सरकार और रेल मंत्रालय के इस संयुक्त प्रयास से प्रदेश की रेलवे कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयां मिल रही हैं।