UP News : झांसी रेल मंडल के संदलपुर-आंतरी स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य के चलते 20 से 24 दिसंबर तक यात्री परेशान रहेंगे। इस अवधि में कई गाड़ियां निरस्त, मार्ग परिवर्तित और शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं। गाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट और गाड़ी संख्या 11808 आगरा कैंट-झांसी दोनों 20 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी। वहीं, गाड़ी संख्या 11901 झांसी जंक्शन-आगरा कैंट 20 से 23 दिसंबर और गाड़ी संख्या 11902 आगरा कैंट-झांसी जंक्शन 20 से 22 दिसंबर तक नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 20 दिसंबर को आगरा कैंट के बजाय मथुरा जंक्शन-ग्वालियर-झांसी-बीना होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 112780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को-दी-गामा एक्सप्रेस 20 और 21 दिसंबर को वाया मथुरा-झांसी चलेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल 20 और 21 दिसंबर को मथुरा व झांसी होते हुए संचालित होगी। गाड़ी संख्या 1270 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति साप्ताहिक ट्रेन भी 20 दिसंबर को बदले मार्ग से चलेगी।
इसके अतिरिक्त, निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम और फिरोजपुर छावनी-मुंबई सीएसटी 20 दिसंबर को वाया मथुरा चलाई जाएंगी। निजामुद्दीन-एरणाकुलम 20 से 22 दिसंबर तक आगरा कैंट नहीं पहुंचेगी, जबकि निजामुद्दीन-जबलपुर 20 से 22 दिसंबर तक वाया मथुरा चलेगी। उदयपुर सिटी-खजुराहो वंदे भारत 19 से 22 दिसंबर तक आगरा कैंट नहीं आएगी, और खजुराहो-उदयपुर सिटी वंदे भारत 21 से 24 दिसंबर तक आगरा में निरस्त रहेगी।
जनवरी में अवध आसाम ट्रेन का मार्ग भी बदलेगा। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के सकूरवस्ती स्टेशन पर इंटरलॉकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने के कारण 12 और 14 जनवरी को ब्लॉक रहेगा। डिब्रूगढ़-लालगढ़ (15909) एक्सप्रेस 12 और 14 जनवरी को दिल्ली-सोनीपत-गोहना-जिंद के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी 24, 25, 28 और 29 दिसंबर तथा 5 और 13 जनवरी को दिल्ली किशनगंज में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।