UP News: आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (ITR) में कटौती और छूट के नाम पर बड़े पैमाने पर हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ सोमवार को देशभर में जोरदार कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विभाग ने एक साथ करीब 200 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, अमरोहा, मुरादाबाद, गोंडा और सुल्तानपुर में किए गए। इस जांच में बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल पाए गए हैं।
एआई टूल्स से मिला सुराग
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग को यह कार्रवाई कई स्तरों पर खुफिया जानकारी और आधुनिक तकनीकों के आधार पर करनी पड़ी। विभाग ने उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीकों के ज़रिए वित्तीय आंकड़ों का विश्लेषण किया और फिर इस संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। अधिकतर छापे टैक्स कंसल्टेंट्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, बिचौलियों और टैक्स अधिवक्ताओं के ठिकानों पर मारे गए।
संगठित रैकेट कर रहा था फर्जी रिटर्न दाखिल
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से जारी बयान के अनुसार, छापेमारी के दौरान महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में भी कई जगहों पर तलाशी और जब्ती की कार्रवाई हुई। जांच में सामने आया कि कुछ संगठित गिरोह लोगों के ITR दाखिल करने के नाम पर फर्जी कटौतियों और छूट का दावा कर भारी रिफंड हासिल कर रहे थे। इनमें झूठे टीडीएस रिटर्न दाखिल करने जैसे मामले भी सामने आए हैं।
राजनीतिक चंदा और मेडिकल छूट में भी फर्जीवाड़ा
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आयकर छूट के लिए कई ऐसे दावे किए गए जो पूरी तरह फर्जी थे। इनमें मकान किराया भत्ता (HRA), राजनीतिक दलों को चंदा, शिक्षा ऋण पर ब्याज, स्वास्थ्य बीमा, आवास ऋण पर ब्याज, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद, गंभीर बीमारियों के इलाज और धर्मार्थ संगठनों को दान जैसी मदों में झूठी जानकारी देकर छूट ली गई थी।
यूपी के जिलों में गहन जांच
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक प्राथमिक शिक्षक राम जनम यादव को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। वह पिछले करीब 20 वर्षों से फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर रिटर्न दाखिल कराकर लोगों को अवैध रूप से रिफंड दिलाने का काम कर रहा था। आयकर विभाग की टीम ने सुल्तानपुर में मोलनापुर स्थित उसके आवास पर करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। इसके अलावा शिक्षिका विमलेश से भी सवाल-जवाब किए गए।
गोंडा में भी बड़ी कार्रवाई हुई जहां बेलसर रोड स्थित एक वकील के दफ्तर में करीब 15 घंटे तक तलाशी की गई। यहां से इनकम टैक्स और जीएसटी से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav: लखनऊ के बाद अब अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया ठिकाना, सपा की पूर्वांचल राजनीति को मिलेगा नया आधार
ये भी देखें : देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी! आखिर क्यों मिल रही हैं चेतावनियां एक संत को?