UP News: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पूर्व डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया है. विजय कुमार के साथ उनकी पत्नी भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी पूर्व डीजीपी को उत्तर प्रदेश में कोई अहम पद दे सकती है. इस घटनाक्रम के बाद लखनऊ और उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है.
आईएएस अनुपमा भी बीजेपी में शामिल
लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार और उनकी पत्नी के अलावा आईएएस अनुपमा ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है. उनके अलावा बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. ब्रजेश पाठक सभी को बीजेपी का बिल्ला पहनाकर अपनी पार्टी में लाने में कामयाब रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
ब्रजेश पाठक ने कहा- इस बार 400 सीटों के पार
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर समाज के सम्मानित लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. निश्चित ही भाजपा उत्तर प्रदेश में मिशन 80 हासिल करेगी। देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्षी दल के नेता मनोज अग्रवाल, नीरज कुमार, मिथिलेश कुमार और कांग्रेस यूथ विंग के संदीप शर्मा भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.

