UP News : मोहब्बत एक पवित्र रिश्ता होता है, लेकिन जब इसमें धोखा, स्वार्थ और नशे का ज़हर घुल जाता है, तो यह खौफनाक बन जाता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर अपने ही पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जुर्म को अंजाम देने के लिए उन्होंने एक ऐसी योजना बनाई, जो किसी भी इंसान की रूह कंपा सकती है।
सौरभ एक जिम्मेदार पति और पिता था, जिसने अपनी पत्नी मुस्कान को हर संभव खुशी देने की कोशिश की। लेकिन मुस्कान का दिल साहिल के लिए धड़कने लगा। जैसे-जैसे उनका रिश्ता गहरा होता गया, वैसे-वैसे सौरभ उनके लिए एक बाधा बनता गया। मुस्कान ने तलाक की मांग की, लेकिन अपनी मासूम बेटी पीहू की खातिर सौरभ ने इनकार कर दिया। यही इनकार उसकी मौत की वजह बन गया।
क्रूरता की सारी हदें पार
हत्या की उस रात मुस्कान और साहिल ने पहले खुद को नशे में डुबोया, फिर एक भयानक योजना को अंजाम दिया। मुस्कान ने सोते हुए पति के हाथ पकड़ लिए, और साहिल ने चाकू से वार कर दिया। सौरभ तड़पते हुए चीखा “मुझे मत मारो… तलाक दे दूंगा…” लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। साहिल और मुस्कान का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने बेरहमी से सौरभ की हत्या कर दी और उसके शरीर के टुकड़े कर दिए।
हत्या के बाद की साजिश
हत्या (UP News) के बाद शव को छिपाने के लिए उन्होंने प्लास्टिक के ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया। कुछ ही घंटों में वह पत्थर की तरह सख्त हो गया। इस बीच, उनकी मासूम बेटी पीहू दूसरे कमरे में सो रही थी, जिसे इस दर्दनाक सच्चाई का अंदाजा भी नहीं था। जब सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ, तो उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गुस्से से भरे परिजनों ने पुलिस से मांग की कि उन्हें बस पांच मिनट दिए जाएं, ताकि वे खुद इंसाफ कर सकें। मां रेनू का दर्द छलक पड़ा “मोहब्बत में लोग जान देते हैं, लेकिन मेरी बहू ने तो मोहब्बत को भी बदनाम कर दिया। झूठी मोहब्बत ने मेरे बेटे की जान ले ली!”
ये भी पढ़ें : Land For Job Case : ED ने लालू परिवार को भेजा समन, तेजप्रताप और राबड़ी देवी से आज हो सकती है पूछताछ
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”