UP News: आपने अक्सर वोटिंग के दौरान ये सुना होगा की शादी के तुरंत बाद विवाहित जोड़ा मतदान के लिए पहुंचा, या फिर 100 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान, लेकिन झांसी में पांचवें चरण के मतदान के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला, एक महिला की गोद में एक छोटा सा बच्चा देखकर मतदानकर्मी भी हैरान थे, लेकिन जैसे ही उसने अपने वोटिंग के दस्तावेज दिखाए, वो सभी और भी हैरान हो गए..
दरअसल, आज झाँसी में पांचवें चरण के मतदान हो रहे हैं, जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच एक अलग ही तरह की मां बेटे की जोड़ी ने मीडियाकर्मियों से लेकर मतदाताओं तक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
ये भी पढ़ें..
दरअसल ये युवक किसी ऐसी बीमारी से ग्रसित है जिसमें उम्र बढ़ने पर भी कद काठी किसी बच्चे के जैसा रहता है. बीमारी के कारण ये युवक की 2 साल के बच्चे के सामान दिख रहा था, इसको देखने के लिए पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी.