UP News: देश की सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने एक समन्वित अभियान चलाते हुए अलकायदा इन इंडियन सबकॉण्टिनेंट (AQIS) नेटवर्क से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात नोएडा, दिल्ली और गुजरात में एक साथ की गई।
गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्धों के खिलाफ लंबे समय से जांच चल रही थी। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देश विरोधी, भड़काऊ और कट्टरपंथी पोस्ट पाए गए थे, जिसके बाद एजेंसियों ने तकनीकी और फील्ड निगरानी तेज कर दी थी।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान
- मोहम्मद फैक पुत्र मोहम्मद रिजवान – निवासी मीर मदारी गली, फरासखाना, दिल्ली
- मोहम्मद फरदीन पुत्र मोहम्मद रईस – निवासी गुलमोहर टेनमेंट, फतेहवाड़ी, अहमदाबाद
- सेफुल्ला कुरेशी पुत्र महम्मद रफीक – निवासी खटकीवाड़ा, भोई वाडा, मोडासा (गुजरात)
- जीशान अली पुत्र आसिफ अली – निवासी मकान नंबर 77, छजरसी कॉलोनी, सेक्टर-63, नोएडा
मेरठ से जुड़ रहा है संदिग्ध कनेक्शन
गिरफ्तार संदिग्धों में से जीशान अली का नाम उत्तर प्रदेश के मेरठ से जोड़ा जा रहा है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने अब तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह मूल रूप से मेरठ का निवासी है और वर्तमान में NCR क्षेत्र में रह रहा था। सुरक्षा एजेंसियां उसके मेरठ कनेक्शन की गहनता से जांच कर रही हैं।
पूछताछ में मिले अंतरराष्ट्रीय लिंक के संकेत
सूत्रों के मुताबिक, इन संदिग्धों से पूछताछ के दौरान कुछ अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और संपर्कों के संकेत भी मिले हैं। एजेंसियां इनके मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कर रही हैं, जिससे इनके नेटवर्क, फंडिंग स्रोत और संभावित आतंकी साजिशों की जानकारी मिल सके।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आएगी विस्तृत जानकारी
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने पुष्टि करते हुए कहा कि एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सबकॉण्टिनेंट (AQIS) से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी।
देशभर में हाई अलर्ट
गिरफ्तारियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में अलर्ट मोड पर हैं। सभी राज्यों की ATS, IB और NIA जैसे जांच एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे AQIS से संबंधित हर गतिविधि पर नजर रखें। NCR समेत कई संवेदनशील इलाकों में खुफिया निगरानी बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें : Weather Forecast: दिल्ली में नहीं दिखेंगे बारिश के तेवर, दो दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी और उमस से रहात
ये भी देखें : Prashant Kishor On PM Modi: PM मोदी के बिहार दौरे पर जन सूरज के प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी