आपने बहुत सी अनोखी बारातों के बारे में सुना होगा जिसमें दूल्हा दुल्हन को लाने के लिए प्लेन, बाईक, साइकिल, बुलडोजर या अन्य वाहन के साथ गाजे बाजे के साथ शादी के लिए पहुंचता है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पेड़ पौधों की बारात के बारे में और वो भी गाजे बाजे के साथ हो गए ना आप भी हैरान लेकिन मेरठ से ये अनोखा मामला सामने आया तो चलिए बताते हैं बिना किसी देरी के कि मेरठ में पौधों की बारात क्यों निकाली गई।
मंगलवार को मेरठ के शास्त्री नगर “बी” ब्लॉक से कुटी चौराहे में पौधरोपण अभियान की शुरुआत में बैंड बाजो के साथ पौधों की बारात निकाली गई। बैंड बाजों पर शादी के गाने बजे और सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, वन महोत्सव की अनोखे अंदाज में शुरुआत हुई।, जैसे दुल्हा- दुलहन बग्गी पर बैठते हैं वैसे ही ठीक बैठाए गए दूल्हा और दुल्हन बने पौधे, बरगद का पौधा बना दूल्हा, नीम के पौधे को बनाया दुल्हन, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा पौधों की बारात से जुड़ेगा आम जनमानस, वन महोत्सव को मिलेगी गति, राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने वन विभाग को दी बधाई, कहा पौधों को बच्चा मानकर करे उसकी परवरिश करनी होगी पेड़ लगाने से सुधरेगा भविष्य मेरठ जनपद में 26 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, 15 अगस्त तक चलेगा वन महोत्सव अभियान।