Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से जनाक्रोश की लहर दौड़ पड़ी है। महायुति सरकार में शामिल मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने पूरे राज्य में जन आक्रोश आंदोलन की शुरुआत की है। इसी क्रम में ठाणे रेलवे स्टेशन के पास एक अनोखा और प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जिसका नेतृत्व पूर्व सांसद राजन विचारे ने किया।
इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिसमें स्कूल की छात्राओं को भी शामिल किया गया। आंदोलनकारियों ने “चढ़ी बनियान गैंग”, “50 खोके एकदम ओके”, “ॐ फट स्वाहा” जैसे नारे लगाए और सरकार में शामिल भ्रष्ट मंत्रियों पर तीखे कटाक्ष किए। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक नोटों से भरे बैग की झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसमें नकली ₹500 के नोट दिखाए गए। यह प्रतीक था उन कथित सौदों और घोटालों का, जिनमें महायुति सरकार के मंत्रियों पर संलिप्तता के आरोप लगाए जा रहे हैं।
विधानसभा की कैंटीन में हुई हाथापाई
विरोध की एक और दिलचस्प झलक तब दिखी जब विधानसभा की कैंटीन में हाल ही में हुई हाथापाई की झलक को भी रूपांतरण के रूप में दिखाया गया। इस सांकेतिक प्रदर्शन में सरकार में चल रही आंतरिक कलह और असंतोष को उजागर किया गया।
पूर्व सांसद राजन विचारे, ठाणे जिला प्रमुख केदार दिघे, नरेश मनेरा, रेखा खोपकर सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने इस आंदोलन को और अधिक ताकत दी। इस विरोध का मुख्य उद्देश्य सरकार में शामिल उन मंत्रियों को हटाने की मांग करना था, जिन पर भ्रष्टाचार, गलत आचरण और आपत्तिजनक बयानबाजी के आरोप लगे हैं।
महायुति सरकार, जिसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार का राष्ट्रवादी कांग्रेस शामिल है, पर न केवल भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, बल्कि विपक्ष यह भी दावा कर रहा है कि कई मंत्री आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। हाल ही में विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता में आई इस सरकार के खिलाफ जनता और विपक्ष दोनों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।
उद्धव ठाकरे ने स्वयं इस आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि जब तक भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों को हटाया नहीं जाता, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल राजनीति के लिए नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की जनता के भविष्य और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने लिया ब्रेक! लगातार तीसरे दिन बारिश नदारद, तापमान ने तोड़े अगस्त के रिकॉर्ड
ये भी देखें : दिल्ली विधानसभा में मंजिंदर सिंह सिरसा की किस बात पर CM रेखा गुप्ता ने जताई आपत्ति

