U.P News: गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र के भोजपुर थाना इलाके में रविवार रात एक अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई। गांव में अचानक एक युवक को घर की छत पर संदिग्ध हालत में देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि वह ड्रोन ऑपरेटर है। कुछ समय से क्षेत्र में ड्रोन दिखाई देने की अफवाहें फैली हुई थीं, जिससे लोग पहले से ही सतर्क थे। शक के चलते ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
ड्रोन की अफवाहों ने बढ़ाई दहशत
बीते दिनों गांव में ड्रोन जैसी उड़ती हुई वस्तुएं देखने की चर्चाएं आम हो गई थीं। कई ग्रामीणों ने दावा किया था कि अज्ञात ड्रोन से जासूसी की जा रही है। इससे ग्रामीणों में डर बैठ गया और उन्होंने रात में पहरा देना शुरू कर दिया।
ऐसे ही माहौल में रविवार रात एक युवक को जब छत पर देखा गया, तो लोगों ने तुरंत उसे आवाज दी। युवक घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। इससे ग्रामीणों का शक और गहरा गया। उन्होंने दौड़ाकर युवक को दबोच लिया और सवाल-जवाब शुरू कर दिए। युवक के जवाब उन्हें संतोषजनक नहीं लगे, जिससे नाराज होकर भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी।
सच सामने आने पर सब रह गए दंग
पिटाई के चलते युवक लहूलुहान हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने पर युवक ने बताया कि वह हापुड़ का निवासी है और अपनी प्रेमिका से मिलने गांव आया था।
जब यह सच्चाई सामने आई तो ग्रामीणों को भी अपनी गलती का एहसास हुआ। बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और मामले की जांच की जा रही है।
हमारी इंटर्न सुनिधि सिंह द्वारा लिखित
ये भी पढ़ें : UPI News: UPI लेनदेन पर GST नोटिस, व्यापारियों की चिंता पर सरकार की सफाई, जानिए पूरा मामला
ये भी देखें : Monsoon Session: “आप उस विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं करेंगे जिसने…”, विपक्ष पर गुस्साये अमित शाह