U.P News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल एक बड़े विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद की रहने वाली एक युवती ने उन पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, भावनात्मक धोखा और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। यह रिश्ता करीब 5 साल तक चला।
युवती ने सबसे पहले 21 जून को मुख्यमंत्री की जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर शिकायत दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाने में FIR दर्ज कर ली है।
युवती के मुताबिक, यश ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसे अपने परिवार से मिलवाया। परिवार की ओर से भी यह भरोसा दिया गया कि जल्द ही वह उनकी बहू बनेगी। युवती ने पूरी ईमानदारी से यह रिश्ता निभाया, लेकिन बाद में उसे पता चला कि यश का अन्य लड़कियों से भी संबंध है।
“मैंने कई बार जान देने की कोशिश की”
युवती का कहना है कि लगातार धोखे और भावनात्मक तनाव की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई। उसने इलाज भी कराया और यहां तक कि कई बार आत्महत्या का प्रयास किया। उसने बताया, “वो और उसका परिवार लगातार मुझे शादी का झांसा देते रहे, जबकि वह दूसरी लड़कियों से भी रिश्ते में था।”
17 अप्रैल को एक अन्य लड़की ने उससे संपर्क किया और यश के साथ अपने रिश्ते के सबूत दिखाए। इसके बाद तीन और लड़कियों ने उससे संपर्क किया और वही कहानी दोहराई। युवती ने यह भी दावा किया कि यश ने उन सभी के मोबाइल में एक ही शॉपिंग ऐप का इस्तेमाल कर निजी और आपत्तिजनक सामान मंगवाया।
लखनऊ होटल और धोखे की टाइमलाइन
जांच में यह भी सामने आया कि यश ने 7 जून को लखनऊ के एक होटल में ठहरकर आपत्तिजनक चीज़ें ऑर्डर की थीं। युवती का कहना है कि वह यश के घर भी रुकी थी और परिवार से घुल-मिल चुकी थी, लेकिन अब यश के पिता ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि वे उसे जानते ही नहीं।
यश दयाल, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए थे, अब तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें झूठे वादे से शारीरिक संबंध बनाने पर 10 साल तक की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान है।
इस जांच ने सोशल मीडिया पर व्यापक बहस छेड़ दी है, तथा विश्वास के महत्व, सहमति की आवश्यकता, तथा व्यक्तिगत संबंधों में व्यक्तियों द्वारा निभाई जाने वाली साझा जिम्मेदारी के बारे में चर्चा को बढ़ावा दिया है।
हमारी इंटर्न सुनिधि सिंह द्वारा लिखित
ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav: लखनऊ के बाद अब अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया ठिकाना, सपा की पूर्वांचल राजनीति को मिलेगा नया आधार
ये भी देखें : देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी! आखिर क्यों मिल रही हैं चेतावनियां एक संत को?