U.P. News: पूर्व गैंगस्टर और विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी पर अब फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने का आरोप लगा है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, गाजीपुर पुलिस ने बताया कि उमर ने जब्त की गई एक संपत्ति को लेकर फर्जी दस्तावेज़ बनाए और उसमें अपनी मां अफ़सा अंसारी के नकली हस्ताक्षर किए। अफ़सा अंसारी पर पहले से ही ₹50,000 का इनाम घोषित है।
यह मामला मोहम्मदाबाद थाने में दर्ज किया गया है और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, “घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।”
सरकार की लापरवाही या राजनीतिक संरक्षण?
यह सवाल अब सामने आ रहा है कि कैसे एक माफिया परिवार का बेटा राजनीति में प्रवेश पा गया, जबकि उस पर और उसके परिवार पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उमर अंसारी के बड़े भाई, अब्बास अंसारी, जो मऊ सदर से विधायक थे, को इसी साल जून में घृणा भाषण मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा दी गई और विधानसभा से अयोग्य घोषित किया गया।
मुख्तार अंसारी स्वयं 2023 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दोषी पाए गए थे और 10 साल की सजा हुई थी। इसके बाद मार्च 2024 में उन्हें जाली दस्तावेज़ों के ज़रिये शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। मार्च 28, 2024 को उन्होंने बांदा मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली।
इस गिरफ्तारी का क्या होगा असर?
उमर अंसारी की गिरफ्तारी केवल एक आपराधिक केस नहीं है, यह एक राजनीतिक और सामाजिक सवाल भी उठाती है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो यह सरकार के लिए बड़ा धक्का साबित हो सकता है, जो अपराधमुक्त राजनीति का दावा करती है। इस मामले के जरिए यह साफ हो रहा है कि माफिया परिवारों का राजनीति में प्रवेश, सत्ता की कमजोरी या मौन सहमति को दर्शाता है।
अब देखना यह है कि उमर अंसारी की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियाँ कितनी निष्पक्षता से काम करती हैं, और क्या उन्हें भविष्य में चुनाव लड़ने या राजनीतिक भूमिका निभाने से रोका जाएगा या नहीं।
हमारी इंटर्न सुनिधि सिंह द्वारा लिखित
ये भी पढ़ें : AIIMS Patna: AIIMS पटना में बड़ा हंगामा, डॉक्टरों का हड़ताल और दे दी आपातकालीन सेवाएं भी बंद करने की चेतावनी
ये भी देखें : Monsoon Session: गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के दौरान विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट!