भारत में समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को मंजूरी देने से इनकार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के दो गे वकील ने आपस में सुप्रीम कोर्ट के परिसर के सामने ही एक दूसरे को अंगूठी पहना दी खास बात ये है कि इन्ही दोनों वकील ने समलैंगिक विवाह की मंजूरी के लिए याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली थी।
दो वकीलों ने एक दूसरे को पहनाई रिंग
अमूमन लड़के घुटनों पर बैठकर लड़की को प्रपोज करते हैं लेकिन यहां सुप्रीम कोर्ट के एक वकील अन्मय कोटिया ने दूसरे वकील उत्कर्ष को घुटनों पर बैठक प्रपोज किया और अंगूठी पहनाई। (Same Sex Marriage) अन्मय कोटिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी की है और उत्कर्ष ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है दोनों की मुलाकात डीयू के हंसराज कॉलेज में हुई और धीरे धीरे हम एक दूसरे के करीब आते गए और हमारा प्यार परवान चढ़ा और हमने बेहद ही सहज तरीके से इसके स्वीकार किया।
सुप्रीम कोर्ट परिसर के सामने ही गे कपल का दिखा प्यार
भारत में समलैंगिकता (Same Sex Marriage) को अपराध की नजर से देखा जाता रहा है इसलिए हमने अपने रिश्ते के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी समलैंगिकता को लेकर इनकार कर देने के बाद हमने एक दूसरे को रिंग पहनाई कि हमारे अधिकारों को स्वीकार करने से इनकार किया गया है तो हमारी जंग जारी रहेगी। अन्मय कहते हैं कि उनकी और उत्कर्ष की लव स्टोरी जैसे शुरू हुई आज भी वैसे ही बरकरार है।
17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय जजों की बेंच जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था।