Trump’s 50% Tariff Blow on India: 27 अगस्त 2025 से अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले कई उत्पादों पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगा दिया है, जिससे अब कुल आयात कर 50% हो गया है। यह फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने को लेकर लिया है। ट्रंप का कहना है कि रूस पर दबाव बनाना जरूरी है ताकि यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति वार्ता आगे बढ़ सके।
भारतीय निर्यातकों में गुस्सा
अमेरिका भारत के लिए एक बड़ा निर्यात बाज़ार है। लेकिन इस टैरिफ के कारण अब लगभग 55 से 60 अरब डॉलर के व्यापार पर सीधा असर पड़ने की आशंका है।
व्यापारिक क्षेत्र की प्रतिक्रियाएं:
- राजस्थान हैंडीक्राफ्ट्स के एक निर्यातक ने कहा, “50% टैक्स के बाद अमेरिकी खरीदारों ने ऑर्डर रोक दिए हैं।”
- जयपुर ज्वेलरी एसोसिएशन का कहना है, “डर का माहौल बन गया है, कुछ फैक्ट्रियों को बंद करने की नौबत आ सकती है।”
- डायमंड इंडस्ट्री ने कहा, “हम अमेरिका पर निर्भर हैं, लेकिन अब हमें यूरोप और रूस जैसे वैकल्पिक बाज़ार तलाशने होंगे।”
- CTI (चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर चेताया कि इससे लाखों लोगों की रोज़ी-रोटी पर संकट आ गया है।
प्रधानमंत्री मोदी का जवाब
इस गंभीर स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,
“सरकार किसानों और छोटे व्यापारियों के हितों से समझौता नहीं करेगी। दबाव बढ़ेगा, लेकिन हम उसे झेलने को तैयार हैं। झुकना नहीं है।”
उन्होंने जनता से अपील की कि इस त्योहारों के मौसम में लोग ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्वदेशी अपनाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना ही इस संकट से निपटने का स्थायी समाधान है।
भारत को झटका, लेकिन उम्मीद बरकरार
अमेरिका का यह टैरिफ भारत के लिए आर्थिक रूप से बड़ा झटका है, लेकिन सरकार ने अब नए निर्यात बाज़ारों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।
यूरोप, रूस, और एशियाई देशों की ओर निर्यात बढ़ाने की रणनीति तैयार की जा रही है।
राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन शृंगला ने भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका जल्द ही एक आपसी समझ वाला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) कर सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर, भारत सरकार ने कूटनीतिक स्तर पर अमेरिका से बातचीत शुरू कर दी है ताकि इस टैरिफ के असर को कम किया जा सके।
हमारी इंटर्न सुनिधि सिंह द्वारा लिखित
ये भी पढे़ं :-China Tianjin SCO: “हाथ मिलते हैं और नया युग बनता है, Modi‑Xi‑Putin की तियानजिन संगम वाद
ये भी देखें:- Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़