कानपुर में आज उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया जब गुजैनी थानाक्षेत्र के अंबेडकर नगर इलाके में बनी 120 फीट ऊची पानी की टंकी पर एक महिला चढ़ गई और आत्महत्या करने का प्रयास करने लगी। महिला को पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ देख स्थानीय लोगो में हलचल मच गई। जिसके बाद मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर गोविंद नगर थाना पुलिस और आलाधिकारी पहुंचे और महिला को मना कर नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया गया। मगर महिला किसी कीमत पर नीचे उतरने को तैयार नही हो रही थी।
दरअसल, टंकी पर चढ़ी महिला का आरोप है कि उसके पति कुछ दिन पूर्व अचानक गायब हो गए। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मगर बाद में पता चला की उसके पति की हत्या हो गयी है। जब मामले की जांच पुलिस ने की तो हत्या की घटना में मृतक महिला के भाइयों को ही पुलिस ने हत्या का आरोपी बना कर जेल भेज दिया था। जिससे नाराज होकर महिला आज पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ न्याय की गुहार लगाते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गई।
मामले की सूचना पर एसीपी नौबस्ता अभिषेक पाण्डेय भी पहुंचे जहां घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को आश्वासन देकर पानी की टंकी से नीचे उतरवा लिया है। वही ये पूरा हाईप्रोफाइल ड्रामा लगभग 4 से 5 घंटे तक चला है। वही पीड़िता की माने तो उनका कहना है की दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज गीता सिंह लगातार उन्हे धमकी दे रही थी और उन्होंने गलत तरह से उनके भाई को जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस ने पहले देवर को गिरफ्तार किया है पीड़िता लगातार मामले की निष्पक्ष जांच और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग करती हुई नजर आ रही है।

