Traffic Advisory: दिल्ली के न्यू रोहतक रोड पर सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस सड़क पर चल रहे मेंटेनेंस काम को देखते हुए 31 जनवरी तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कमल टी-पॉइंट से लिबर्टी सिनेमा के बीच अंडरग्राउंड केबल का काम चल रहा है, जिसकी वजह से सड़क की दो लेन बंद कर दी गई हैं। इससे इस पूरे इलाके में भारी जाम की स्थिति बनी हुई है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस रास्ते से गुजरने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें, ताकि परेशानी कम हो सके।
न्यू रोहतक रोड पर रहेंगी पाबंदियां
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक न्यू रोहतक रोड पर अंडरग्राउंड केबल के मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है। यह काम कमल टी-पॉइंट से लिबर्टी सिनेमा होते हुए पहाड़गंज की तरफ तक चल रहा है। इस वजह से 31 जनवरी तक इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी। यह काम टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
दो लेन बंद, जाम की समस्या
काम के चलते सड़क की दो लेन बंद हैं, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार काफी धीमी हो गई है और बार-बार जाम लग रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि कमल टी-पॉइंट से लिबर्टी सिनेमा के बीच आनंद पर्वत–न्यू रोहतक रोड वाले रास्ते से परहेज करें।
ट्रैफिक पुलिस ने बताए वैकल्पिक रास्ते
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन भी जारी किए हैं। पहाड़गंज और नई दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन कमल टी-पॉइंट से बाईं तरफ सराय रोहिल्ला की ओर मुड़ सकते हैं। इसके बाद रानी झांसी रोड से आगे बढ़ने के लिए वीर बंदा बैरागी मार्ग से दाईं ओर टर्न लिया जा सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
ट्रैफिक पुलिस ने यह भी कहा है कि शास्त्री नगर चौक से आने वाले और लिबर्टी सिनेमा की ओर जाने वाले वाहन चालक स्वामी नारायण मार्ग से बचें और रानी झांसी रोड का इस्तेमाल करें।
पुलिस ने लोगों से अपनी यात्रा पहले से प्लान करने और चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है, ताकि सफर आसान और सुरक्षित बना रहे।
ये भी पढ़ें: Iran Protest: खामेनेई के खिलाफ उबाल, ट्रंप के बयान से Gen Z का हौसला बुलंद
ये भी देखें: Amit Shah: अमित शाह का बंगाल मिशन, BJP की रणनीति और चुनौतियां

