Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मामला सामने आया है। इस धमकी के बाद स्कूल प्रबंधन ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर थाना सेक्टर 126 में मामला दर्ज किया गया। स्थानीय पुलिस और साइबर टीम ने सिर्फ 12 घंटे में फर्जी मेल भेजने वाले नाबालिग आरोपी की पहचान कर ली है।
बम स्क्वाड ने की छानबीन
बुधवार को धमकी मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता तुरंत संबंधित स्कूलों में पहुंचा। छात्रों को ऐहतियातन सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और पूरे परिसर की गहन जांच की गई। बम स्क्वाड ने सभी स्कूलों की बारीकी से तलाशी ली, हालांकि अब तक किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
किन स्कूलों को मिली धमकी?
स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को स्पैम ई-मेल के जरिए बम धमकी दी गई थी। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी स्थानों की जांच की और पुष्टि की कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है। कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं।
ये भी पढें..
साइबर टीम कर रही जांच
साइबर टीम फर्जी ई-मेल की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जनता अफवाहों पर ध्यान न दे और संयम बनाए रखे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।