पंजाब के बठिंडा जिला में 7 जून को बम धमाके की खबर मिलने से पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। दरअसल पुलिस को 6 चिटि्ठयां मिली जिसमें 7 जून को बम धमाके होने की बात लिखी थी जिसके बाद एसएसपी गुरनीत खुराना ने पूरे जिले के थानों को हाई अलर्ट कर दिया है।
पंजाब के चप्पे चप्पे पर पुलिस हुई अलर्ट
पंजाब के बठिंडा में 7 जून को बम से धमाका करने की सूचना मिलते ही एसएसपी खुराना ने आदेश दिए है कि जिले में चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जाए। हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जाए। इसके अलावा जिले में हर गतिविधि पर नजर रखी जाए। जिन 6 चिटि्ठयों के जरिए पंजाब के बठिंडा समेत 9 और जगहों को 7 जून को बम से धमाके करने की बात लिखी वो राजनीतिक नेताओं, अफसरों और व्यापारियों को भेजी गई हैं, जिसमें एक कॉपी ओरिजिनल और बाकी फोटो कॉपी हैं।
एसएसपी गुरनीत खुराना का कहना है कि पोस्टमैन के जरिए ये 6 चिट्ठियां राजनीतिक नेताओं, अफसरों और व्यापारियों के घर पहुंचाई गई हैं। चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि बम से धमाका करने के लिए सामान भी पहुंचा दिया गया जिसके बाद पुलिस के होश उड़े पड़े हैं और वो चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए है। एसएसपी गुरनीत खुराना की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि पूरे जिले में कहीं भी कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।