1920 नाम तो सुना होगा इसके कई पॉर्ट आए और सभी ने दर्शकों को दिल पर छाप छोड़ी अब लंबे समय के बाद बॉलीवुड में हॉरर फिल्म दस्तक देने वाली है 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ इसका ट्रेलर 1जून को रिलीज हो चुका है। बालिका वधू की आनंदी यानि अविका गौर इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने जा रही है।
डरावने अवतार में दिखेंगी अविका कांप जाएगी आपकी रूह
बालिका वधू से पहचान बनाने वाली आनंदी यानि अविका 1920 Horrors of the Heart से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। पहली बार वो किसी खौफनाक, डरावने अंदाज में दिखाई देंगी। महेश भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के तले ये हॉरर फिल्म बनी है और ट्रेलर लॉन्च होते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गया है।
कुछ ऐसा होता है डर का अंधेरा ’ फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि फिल्म काफी डरावनी होगी फिल्म में अविका गौर के अलावा राहुल देव और बरखा बिष्ट हैं।’ ये फिल्म 23 जून को रिलीज हो रही है।ट्रेलर में दिखाया गया है कि नदी किनारे एक आलीशान बंगला बना हुआ है। अचानक ही पार्क में लगा झूला हिलता है। तभी अविका गौर की आवाज आती है, ‘मैं बदला लेना चाहती हूं। अपने बचपन का और अपने बाबा की मौत का। अपनी मां और उसके खुशहाल परिवार को बर्बाद करना चाहती हूं।’

