Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से छह साल के लिए निलंबित किए गए तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार कारण राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि उनका व्यक्तिगत जीवन है। सोमवार को तेज प्रताप यादव अनुष्का यादव के घर पहुंचे, जहां वह करीब सात घंटे तक रुके। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि, “मैं सबसे मिलता-जुलता रहता हूं, यह घर मेरा पारिवारिक घर है। मुझे यहां आने-जाने से कोई नहीं रोक सकता।”
जब मीडिया ने उनसे अनुष्का को अपने घर ले जाने को लेकर सवाल किया, तो तेज प्रताप यादव ने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
तेज प्रताप ने माना- ‘अनुष्का संग पोस्ट मेरी आईडी से ही था’
तेज प्रताप यादव ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह खुलकर स्वीकार किया कि अनुष्का के साथ जो तस्वीरें वायरल हुई थीं, वे सही थीं। उन्होंने कहा,
“पोस्ट मेरी ही आईडी से हुआ था, लेकिन फोटो और वीडियो मैंने नहीं डाले थे। पर हां, प्यार किया तो किया, इसमें कोई गलती नहीं है। प्रेम सभी करते हैं, यह कोई अपराध नहीं है।”
तेज प्रताप का यह बयान साफ संकेत देता है कि वे अपने रिश्ते को लेकर अब किसी तरह की शर्मिंदगी नहीं महसूस कर रहे हैं। बल्कि वह इसे एक प्राकृतिक और मानवीय भावना मानते हैं।
सियासत से बेदखली पर भी दी प्रतिक्रिया, विरोधियों को बताया ‘दुश्मन’
राजद से निकाले जाने के बाद यह तेज प्रताप यादव की पहली ऐसी प्रतिक्रिया है जिसमें उन्होंने पार्टी से दूरी को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि
“दुश्मन हर कदम पर होते हैं। कुछ लोगों ने सोचा होगा कि मुझे पार्टी और परिवार से बाहर कर देंगे तो मैं बिखर जाऊंगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा। मैं जनता के माध्यम से पार्टी में फिर लौटूंगा और धीरे-धीरे सभी लोग मान जाएंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग आज उनकी स्थिति पर हंस रहे हैं, वे भविष्य में पछताएंगे।
लालू प्रसाद यादव ने क्यों किया था तेज प्रताप को पार्टी से बाहर
25 मई 2025 को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने पारिवारिक रिश्तों से भी तेज प्रताप को अलग कर दिया था।
लालू यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा था:
“निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।”
इस बयान से स्पष्ट है कि लालू यादव तेज प्रताप के व्यवहार और व्यक्तिगत जीवन के फैसलों से बेहद नाराज हैं और उन्होंने सार्वजनिक रूप से दूरी बना ली है।
भाई आकाश यादव ने भी साधी चुप्पी
तेज प्रताप यादव के जाने के कुछ समय बाद ही अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव भी दूसरी गाड़ी से बाहर निकले, लेकिन उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। इससे पूरे घटनाक्रम में और अधिक रहस्य और गंभीरता जुड़ गई है।
सियासत से दूर लेकिन निजी जिंदगी में मुखर
तेज प्रताप यादव वर्तमान में भले ही राजनीतिक मंच से दूर हों, लेकिन उनका व्यक्तिगत जीवन एक बार फिर सुर्खियों में है। प्यार को लेकर उनका स्पष्ट रुख और समाज के सामने अपनी भावना को बेझिझक जाहिर करना, उन्हें एक विवादास्पद लेकिन मुखर नेता के रूप में सामने लाता है। अब देखना यह होगा कि क्या जनता का प्यार उन्हें वापस राजनीति के केंद्र में लाता है या पारिवारिक और पार्टी के मतभेद उन्हें लंबे समय तक हाशिए पर रखते हैं।
ये भी देखें : ‘जंगलराज’ के आरोप पर तेजस्वी यादव का पलटवार !,क्या कह गए ऐसा?