सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा को लेकर अहम फैसला लिया है। आज सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन NBEMS द्वारा निर्धारित तिथि 5 मार्च 2023 को ही किया जाएगा।जस्टिस एस रविंद्र भट्ट की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह याचिका खारिज करने का आदेश दिया है। बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने 5 मार्च के लिए निर्धारित नीट पीजी 2023 परीक्षा को स्थगित करने के लिए कहा था। उन्होंने तर्क दिया था कि परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं है। याचिकाकर्ताओं ने ये भी मांग की थी कि परीक्षा स्थगित करने के बाद इस परीक्षा को बाद में कराया जाए। इसी को लेकर याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट गए थे।
बता दें कि याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील गोपाल शंकर नारायण ने कहा कि अभी छात्रों की इंटर्नशिप चल रही है। नीट पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके दो लाख से ज्यादा छात्रों में से करीब एक लाख 33 हजार छात्रों ने पिछले साल ही ग्रेजुएशन किया है। इसके पहले पीजी में दाखिले के लिए इंटर्नशिप पूरी होने और पीजी दाखिले में कम से कम दो महीने का अंतर होता था जो इस बार नहीं है।
नीट पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
वही दूसरी ओर सुनवाई के दौरान नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की ओर से एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि नीट पीजी परीक्षा की घोषणा छह महीने पहले हो गई थी। दो लाख छात्रों ने आवेदन किया था। छह हजार अभ्यर्थी ही ऐसे थे जिन्होंने इंटर्नशिप की डेडलाइन बढ़ाने की घोषणा के बाद आवेदन किया है। ऐसे में काफी कम छात्र इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि एनबीई 15 जुलाई से काउंसलिंग करने की योजना बना रही है जिसमें इंटर्नशिप पूरा नहीं कर पाए छात्रों का भी ध्यान रखा जाएगा। एएसजी ने आगे बताया कि नीट पीजी 2023 एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।