Supreme court: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो चुका है और हवा में मौजूद जहरीले कण अब स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए आज सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर फिर सुनवाई करने जा रहा है।
कोर्ट ने इससे पहले भी प्रदूषण पर कई कड़ी और संवेदनशील टिप्पणियां की हैं। अदालत साफ कह चुकी है कि दिल्ली-एनसीआर की हवा को सिर्फ त्योहारों या सर्दियों के दौरान नहीं, बल्कि पूरे साल मॉनिटर करना होगा। पिछली सुनवाई में अदालत ने कहा था कि सिर्फ मास्क पहनने से लोगों की सुरक्षा नहीं हो सकती, सरकारों और एजेंसियों को असली और लंबे समय के उपाय अपनाने होंगे।
अभी हाल में सरकारों ने GRAP-3 और GRAP-4 जैसे कुछ तात्कालिक कदम उठाए, जिनमें निर्माण कार्य पर रोक, गाड़ियों की आवाजाही पर नियंत्रण और औद्योगिक गतिविधियों पर सीमाएं शामिल थीं। लेकिन कोर्ट की राय है कि ये कदम सिर्फ अस्थायी राहत देते हैं, असली बदलाव नहीं लाते।
पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी वायु प्रदूषण सिर्फ पर्यावरण का मुद्दा नहीं, बल्कि लोगों के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा सीधा खतरा है। अदालत ने ये भी कहा कि “हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है, लेकिन दिशा-निर्देश जरूर दे सकते हैं।”
इसलिए आज की सुनवाई बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उम्मीद है कि कोर्ट सरकार और संबंधित एजेंसियों को स्थायी समाधान के लिए ठोस और सख्त निर्देश दे सकता है, ताकि हवा की गुणवत्ता में वास्तविक सुधार हो सके।
दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण अब मौसमी समस्या नहीं रहा। यह एक साल भर चलने वाला, जटिल और बढ़ता हुआ संकट है। अगर सुप्रीम कोर्ट आज स्पष्ट और प्रभावी दिशा-निर्देश देता है, तो यह पूरे क्षेत्र की हवा सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

