Sultanpur Patakha Blast: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में बुधवार तड़के सुबह करीब 4:30 बजे भीषण पटाखा विस्फोट हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और एक मकान पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया।
इस हादसे में एक ही परिवार के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत सीएचसी जयसिंहपुर ले जाया गया, जहां से चार की नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया।
धमाके से तबाह हुआ मकान
गांव निवासी नजीर अहमद के घर में यह विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि पक्के मकान की दीवारें पलभर में जमींदोज हो गईं। आसपास के तीन मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा।
ग्रामीणों का कहना है कि धमाके के तुरंत बाद आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। राहत दल ने पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
घायलों की सूची
- नजीर अहमद
- जमातुल निशा (पत्नी)
- मोहम्मद अनीस (पुत्र)
- नूर मोहम्मद
- शाहिल
- सोहेल
- सानिया (पुत्री)
- खुशी (पुत्री)
- सहाना (बहू)
इसके अलावा अब्दुल हमीद के बेटे कैफ, ऐफ और फैजान भी घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल नजीर अहमद, जमातुल निशा, साहिल और कैफ को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
धमाके में तीन और मकान क्षतिग्रस्त
धमाके की तीव्रता इतनी थी कि अब्दुल हमीद, गुड्डू वर्मा और लक्ष्मी प्रसाद के मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। लक्ष्मी प्रसाद ने बताया, “लगातार कई धमाके हुए, दीवारें हिल गईं, घर का सारा सामान बर्बाद हो गया।”
बारूद और सुतली गोले मिले
पुलिस को घटनास्थल पर बारूद की गंध और सुतली गोले के अवशेषमिले हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि यह हादसा पटाखा विस्फोट का ही परिणाम था। जानकारी के अनुसार, नजीर अहमद का बेटा यासिर पटाखों का कारोबार करता है, हालांकि वह परिवार से अलग रहता है।
पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एडीएम, एएसपी, सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी, तहसीलदार मयंक मिश्रा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को घेराबंदी कर दिया गया और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है।
आईजी प्रवीण कुमार का बयान
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, “लाइसेंस धारक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, अब सभी की स्थिति स्थिर है। अवैध रूप से पटाखे जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”
प्रत्यक्षदर्शी और घायलों का दर्द
पड़ोसी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा, “धमाके इतने तेज थे कि बच्चों की चीखें सुनकर हम बाहर भागे। चारों तरफ धुआं और आग ही आग थी।”
वहीं घायल सहाना ने कहा, “हम सो रहे थे, अचानक तेज धमाके से सब कुछ बिखर गया, कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ।”
प्रशासन पर उठे सवाल
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर क्षेत्र में हुए इस भीषण पटाखा विस्फोट ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
ये भी देखें : CM Yogi Diwali Gift 2025: दीपावली के मौके पर CM Yogi का जनता को बड़ा तोहफा

