Parliament Special Session 2023: भारत सरकार ने आज से संसद का विशेष सत्र बुलाया है। यह सत्र 5 दिनों तक चलेगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक के लिए बुलाया है। आज विशेष सत्र का पहला दिन है। विशेष सत्र के इस पांच दिवसीय सत्र में केंद्र सरकार चार बिल पेश करेगी। प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। अनुमान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज कुछ बड़ा ऐलान कर सकते है। वहीं उच्च सदन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा,अनुभव, उपलब्धियां, यादों और सीख पर चर्चा होगी।
विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में
बता दें कि 19 सितंबर से विशेष सत्र नए संसद भवन में संचालित होगा। इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी। उधर विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार से सवाल-जवाब करने और 9 मुद्दों पर घेरने के लिए रणनीति तैयार की है। गौरतलब है कि बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं की बैठक हुई थी और उसी बैठक में सरकार को घेरने के लिए महंगाई और महिला आरक्षण जैसे मुद्दों का एजेंडा तैयार किया।
विशेष सत्र में ये बिल होंगे पेश
पोस्ट ऑफिस बिल, 2023
मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, शर्तें और पद अवधि) बिल, 2023
प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियॉडिकल्स बिल 2023
एडवोकेट्स अमेंडमेंट बिल 2023
यह भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को माकपा ने दिया झटका, पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया अहम फैसला