हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते विवादों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं लेकिन इस बार कारण स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान नहीं बल्कि उन्हें मिली जान से मारने वाली धमकी की वजह से हैं सपा नेता के मुताबिक़ उन्हें जान से मारने की धमकी ट्विटर के माध्यम से मिली हैं जिसमे स्वामी प्रसाद मौर्य खुद यह दावा कर रहे हैं की उन्हें जान से मारने की धमकी मिली हैं |
आपको बता दें की इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर यूपी सरकार, यूपी पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है और साथ ही अपने ट्वीट में लिखा हैं की ‘मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई’ तो इस पूरी घटना पर संज्ञान लें |
किस अकाउंट से मिली धमकी
आपको बता दें की स्वामी प्रसाद मौर्य को यह धमकी 29 मई को मिली हैं तो वंही इंटरनेशनल भगवा रक्षक फाॅर्स जय श्री राम नाम के ट्वीटर अकाउंट से 29 मई की शाम 7:12 बजे जिसमे कहा गया हैं की एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे यह टैग करने के साथ उनकी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए एक फोटो ट्वीट की गयी हैं जो सीधे हत्या को इंगित करती हैं |

