SIR form Update: देश के 9 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में अभी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) चल रहा है। इस दौरान मतदाताओं के एन्यूमरेशन फॉर्म (Enumeration Form) भरे जा रहे हैं ताकि मतदाता सूची को अपडेट किया जा सके। लेकिन कई जगहों से शिकायत आ रही है कि बीएलओ (BLO) समय पर नहीं पहुंच रहे या लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा कि उनका फॉर्म सही से जमा हुआ भी है या नहीं।
यही चिंता दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने अब ऑनलाइन फॉर्म स्टेटस चेक करने की सुविधा शुरू की है। यानी अब आप खुद मोबाइल या लैपटॉप से यह देख सकते हैं कि आपका फॉर्म अपलोड हुआ है या अभी पेंडिंग है।
क्या है यह नई सुविधा?
चुनाव आयोग ने अपने वोटर्स सर्विस पोर्टल (voters.eci.gov.in) पर एक सरल चार-स्टेप प्रोसेस दिया है। इसके जरिए मतदाता यह कन्फर्म कर सकते हैं कि—
• उनका एन्यूमरेशन फॉर्म BLO ने अपलोड किया है या नहीं
• अगर आपने ऑनलाइन फॉर्म सबमिट किया है, तो वह सफलतापूर्वक जमा हुआ है या नहीं, यह पूरी प्रक्रिया एक–दो मिनट में पूरी हो जाती है।
आपका फॉर्म जमा हुआ है या नहीं, कैसे चेक करें?
स्टेप 1: वेबसाइट खोलें
सबसे पहले जाएं: voters.eci.gov.in यहां Fill Enumeration Form पर क्लिक करें।
स्टेप 2: लॉग इन करें
• अपना मोबाइल नंबर या EPIC नंबर डालें
• कैप्चा भरें
• OTP के जरिए लॉगइन करें
(पहली बार यूजर हैं तो पहले साइन अप करना होगा)
स्टेप 3: राज्य चुनें और अपना EPIC नंबर डालें
लॉगइन के बाद एक छोटा-सा सर्च फॉर्म खुलेगा।
• अपना राज्य चुनें
• अपना EPIC नंबर डालें
• फिर Search पर क्लिक करें
स्टेप 4: फॉर्म का स्टेटस देखें
अब दो में से एक चीज होगी—
- अगर BLO ने फॉर्म अपलोड कर दिया है
तो स्क्रीन पर मैसेज दिख जाएगा:
“आपका फॉर्म पहले ही सबमिट हो चुका है।” - अगर फॉर्म अपलोड नहीं हुआ है
तो एक खाली एन्यूमरेशन फॉर्म खुल जाएगा।इसका मतलब—डेटा अभी सिस्टम में नहीं आया है और आपका फॉर्म पेंडिंग है।
अगर स्टेटस न दिखे या डिटेल गलत लगे तो क्या करें?
• हो सकता है BLO अभी अपलोडिंग के प्रोसेस में हो—थोड़ा इंतजार करें।
• अगर कोई डिटेल गलत दिख रही है या फॉर्म अचानक ‘submitted’ दिखे और आपको शक हो—
→ अपने इलाके के BLO से संपर्क करें।
चुनाव आयोग का कहना है कि अगर कोई BLO समय पर फॉर्म अपलोड नहीं करता, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन मतदाता भी अब आसानी से अपनी स्थिति खुद चेक कर सकते हैं।
फॉर्म चेक करना क्यों जरूरी है?
एन्यूमरेशन फॉर्म ही आगे चलकर सही मतदाता सूची बनाने की नींव होता है।
अगर यह ठीक से अपलोड न हो, तो—
• आपका नाम लिस्ट में छूट सकता है
• एड्रेस/उम्र की गलतियां रह सकती हैं
• भविष्य में वोट डालने में परेशानी आ सकती है
ऑनलाइन स्टेटस चेक फीचर से पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो गई है और वोटर किसी भी गलती को समय रहते पकड़ सकते हैं।
पढ़ें: White House Shooting: व्हाइट हाउस के पास आतंकी हमला, अमेरिकी महिला सैनिक की मौत
देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

