फिल्म एक्ट्रेस और बिग-बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है और साथ ही फिरौती की मांग भी की गई है। सुख प्रधान को पाकिस्तान से धमकी मिली जिसके बाद शहनाज की फैमिली में तनाव का माहौल है हालांकि शहनाज के पिता सुख प्रधान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है।
सुख प्रधान को धमकी के साथ 50 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गई। शहनाज ( (Shehnaaz Gill) के पिता ने इस धमकी भरे कॉल के बारे में बताया कि कॉलर ने कहा कि वह पाकिस्तान से कॉल कर रहा है और उसने ये भी कहा कि पहले वो शहनाज को मारेगा फिर उन्हें। धमकीबाज कॉलर ने ये भी कहा कि उनकी लड़की शहनाज ने बहुत पैसा कमाया है तो 50 लाख रूपये की फिरौती का इंतजाम करो।
शहनाज के पिता ने पंजाब पुलिस से धमकीबाज शख्स को गिरफ्तार करने की मांग की
शहनाज ( (Shehnaaz Gill) के पिता ने बताया कि वह 2017 से हिंदू संगठन भगवान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और धमकीबाज कॉलर ने उन्हें ये भी कहा कि जिस तरह से हिंदू नेता सुधीर सूरी को गोली मारी गई उसी तरह तुम्हें भी गोली मार देंगे। संतोख सिंह गिल यानि सुख प्रधान ने कहा कि वह कई बार पुलिस से न्याय की मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।
पहले भी शहनाज के पिता को मारने की गई थी कोशिश
फिलहाल संतोख सिंह गिल ने इस धमकी भरे कॉल को लेकर पंजाब पुलिस से धमकीबाज शख्स को गिरफ्तार करने की मांग की है। इससे पहले भी संतोख सिंह गिल को मारने की कोशिश की जा चुकी है। साल 2012 में संतोख सिंह ने जब बीजेपी ज्वॉइन की थी तो 25 दिसंबर को उन पर दो अनजान शख्स ने हमला किया था