IND VS AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच शुक्रवार को मोहाली में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच खेला गया। जहां भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेटों से रौंद दिया। शमी के पंच से ऑस्ट्रेलियाई टीम उबरी भी नही थी कि भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ दी।
इन खिलाड़ियों के बगैर उतरी दोनों टीमें
बता दें कि दोनों टीमें विश्व कप से पहले अपनी खामियां और कमजोरियों को ढूंढ कर उसपर काम करना चाह रही है। इसलिए दोनो टीमों ने इस सीरीज में अपने अपने बेच स्ट्रेंथ को आजमा रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नियमित गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और हरगौनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के बैगैर उतरी थी। तो वही भारतीय टीम भी अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा, मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और स्पिनर कुलदीप यादव के बैगर उतरी थी।
मेहमान 276 रनों पर ढ़ेर
बता दें कि इस श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों में के एल राहुल (KL Rahul) कप्तानी कर रहे है। रोहित, विराट, पंड्या और कुलदीप श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे। के एल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने भी अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर लगातार विकेट लेते रहे जिससे ऑस्ट्रेलिया खुलकर खेल नही पाई और अपने कोटे के 50 ओवर में 276 रनों पर ऑल आउट हो गई।
शमी का पंच
भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, बुमराह को एक एक विकेट मिला। जबकि 2 बल्लेबाज रन आउट हुए।
भारत की शानदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के 276 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इस दौरान दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपना अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इनदोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 142 रनों की बेहतरीन शतकीय साझेदारी हुए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ गई। लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही ऑस्ट्रेलिया मैच में वापसी करती हुई दिखाई दी।
धराधर गिरे चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों के भीतर भारत के 4 विकेट झटक लिए । लेकिन फिर इसके बाद कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई और ऑस्ट्रेलिया के हाथ से मैच निकल गया। भारत को जब जीत के लिए सिर्फ 12 रनों की जरूरत थी तब सूर्यकुमार यादव अपना अर्धशतक पूरा कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए जडेजा और राहुल (KL Rahul) की अटूट जोड़ी ने भारत को आसान जीत दिला दी। कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने लगातार दो गेंदों पर चौआ और छक्का जड़कर भारत को 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया स्कोर बोर्ड :-
मिचेल मार्श -04, वार्नर -52, स्मिथ – 41, लाबूशेन – 39, ग्रीन – 31, इंग्लिश – 45, स्टोनिस – 29, मैथ्यू शॉर्ट – 02, कमिंस – 21, एबॉट – 02, जंपा – 02, अतिरिक्त – 08
विकेट –
शमी – 05, बुमराह – 01, अश्विन – 01, जडेजा – 01, रन आउट – 02
भारत स्कोर बोर्ड :-
शुभमन गिल – 74, ऋतुराज गायकवाड – 71, श्रेयस अय्यर – 03, राहुल – 58 नाबाद, ईशान किशन – 18, सूर्यकुमार यादव – 50, रविंद्र जडेजा – 03 नाबाद, अतिरिक्त – 04
विकेट :-
कमिंस – 01, एबॉट – 01, जंपा – 02, रन आउट – 01

