Noida News: दिल्ली से सटे शहर नोएडा से एक बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने आई है. नोएडा में अलग-अलग जगहों से एक छात्रा समेत पांच किशोरियां लापता हो गई है. बता दें कि पुलिस ने यह जानकारी खुद दी है. पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के गिझौर गांव से 10वीं कक्षा की छात्रा लापता हो गई है. छात्रा के पिता की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
10वीं की छात्रा लापता
सेक्टर 24 थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गिझौर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 22 फरवरी की दोपहर ट्यूशन के लिए सेक्टर 52 गई थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी. श्रीवास्तव ने बताया कि उस व्यक्ति ने कल रात अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी और छात्रा 10वीं कक्षा में पढ़ती है.
इस बीच, बिसरख थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात एक महिला ने सूचना दी कि वह अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ साहबेरी गांव में रहती है. 4 फरवरी को सलमान नामक युवक उसके घर आया और उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रियांशु और सलमान पर आरोप
वहीं, बिसरख थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 13 वर्षीय बेटी 20 फरवरी से लापता है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. फैसलनगर थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि एक व्यक्ति ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 18 फरवरी से हरौला गांव स्थित अपने घर से लापता है.
सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बहन को एक युवक अपहरण कर ले गया है। सेक्टर 39 थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 37 की हरिजन बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय बहन को प्रियांशु नाम का युवक अपहरण कर ले गया है।