मेरठ के दौराला पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से रमेश चंद गुप्ता की गिरफ्तारी की है,आपको बता दें की मेरठ के बीजेपी नेताओं का रिश्तेदार रमेश चंद गुप्ता अपने ऑफिस पर नाबालिग कर्मचारी से दुष्कर्म का आरोपी है। साथ ही रमेश चंद गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,इतना ही नहीं रमेश चंद्र गुप्ता के साथ उसका भांजा बीजेपी महानगर के महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, भी इस केस का आरोपी है,ये कुकर्म यही नहीं रुका बता दें की रमेश चंद्र गुप्ता का बेहद करीबी दोस्त और यूपी सरकार का दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीजेपी नेता संजीव गोयल सिक्का के ऊपर भी दुष्कर्म के आरोप लगे हैं|
क्या कहा पीड़िता ने
सूत्रों की माने तो रमेश चंद्र गुप्ता जरूरतमंद लड़कियों को अपनी ऑफिस गर्ल के तौर पर भर्ती करता था और फिर उनका शोषण करता था,और तो और उन लड़कियों की वीडियो भी बनाता था और फिर उन वीडियो को अधिकारियों और नेताओं के सामने परोस देता था तो दूसरी और नाबालिग पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं ने पार्टी के कार्यक्रमों में उसे ले जाकर उसका यौन शोषण किया।
पुलिस की बदौलत खुले घूम रहे आरोपी
दरअसल मेरठ पुलिस फिलहाल बीजेपी नेताओं पर अपनी कृपा बरकरार रखे हुए हैं और उनकी गिरफ्तारी की ओर पुलिस का रुख दिखाई नहीं दे रहा है। बताया जा रही है कि अभी बीजेपी नेताओं के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं जबकि पुलिस की मेहरबानी में बीजेपी नेता शहर में खुले घूम रहे हैं।

