उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में भोले बाबा, जिन्हें नारायण साकार हरि के नाम से भी जाना जाता है, के धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे 121 लोगों की दुखद मौत हो गई। इस भीषण घटना के बाद पूरे प्रदेश में कोहराम मचा हुआ है। घटना को लेकर SDM ने जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपी हैं।
SDM ने जिलाधिकारी को सौंपी रिपोर्ट
SDM ने बताया कि वह आयोजन स्थल पर मौजूद थे, जहां भीड़ दो लाख से ज्यादा थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब बाबा बाहर निकलने लगे तो भीड़ उनके पैर छूने के लिए आगे बढ़ी। उनके अनुयायियों को रोकने के प्रयास में बाबा के सेवकों ने धक्का-मुक्की की, जिससे कुछ लोग गिर गए और अफरा-तफरी मच गई। राहत पहुंचाने के प्रयासों के बावजूद भीड़ सांस लेने के लिए आयोजन स्थल से सटे खुले मैदान की ओर भागी। फिसलन भरी ज़मीन के कारण कई लोग फिसलकर गिर गए। इसके बाद, भीड़ में भगदड़ मच गई और वे उठ नहीं पाए और सभी दिशाओं में भागने लगे। कई पुरुष, महिलाएँ और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों से मिलने हाथरस पहुंचे मुख्यमंत्री
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ितों और घायलों से मिलने हाथरस पहुंचे। इस दौरान एसडीएम ने घटना के संबंध में हाथरस के जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी है। मिली जानकारी के अनुसार SDM की रिपोर्ट में धक्का-मुक्की के लिए बाबा के अनुयायियों को जिम्मेदार बताया ।

